Learn and Teach

Breaking

Sunday, 23 April 2017

Hard Work Quotes in Hindi



Hard Work Quotes in Hindi | कठिन परिश्रम के अनमोल विचार








प्रिय मित्रों जीवन में सफलता हासिलकरने के लिए सभी लोगों को संघर्ष (Struggle) और कठोर परिश्रम (Hard Work) करना पड़ता है और बिना कठिन परिश्रम सफलता पाना नामुमकिन जैसा ही है । इसलिए अगर आप Success चाहते है तो फिर Hard Work को अपना मित्र बना लें























Hard work Queto in Hindi



1.) कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है ।
2.) प्रतिभा कड़ी मेहनत के बिना कुछ भी नहीं है ।
3.) सफलता (Success) का कोई शॉर्टकट नहीं है इसके लिए कड़ी मेहनत (Hard Work) करें ।
4.) कठोर परिश्रम वह चाबी है जो सफलता के द्वार खोलती है ।
5.) यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है, तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी ।
6.) अवसर के साथ दिक्कत यह है कि वह हमेशा कठोर परिश्रम (Hard Work) के रूप में आता है ।
7.) मुश्किल का मतलब असंभव नहीं है । इसका मतलब केवल यह है कि आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी ।
8.) कठोर परिश्रम सफलता की गारंटी नहीं है, लेकिन यह सफलता की संभावना ज़रुर बढ़ा देता है ।
9.) सपने कोई जादू के माध्यम से वास्तविकता नहीं बन जाते है; यह पसीने, दृढ़ संकल्प और कठोर परिश्रम से वास्तविक बनते है ।
10.) कठिन भाग्य पर काबू पाने के लिए केवल एक ही रास्ता है और वह है कठोर परिश्रम (Har Work) ।
11.) आप जितनी ज्यादा कड़ी मेहनत करेंगे, परिणाम उतनी ही जल्दी प्राप्त होंगे ।
12.) कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती वह संतोष लाती है ।
13.) बिना कठोर परिश्रम सिर्फ परेशानियाँ बढ़ती है ख़ुशियाँ नहीं ।
14.) मेहनत, हिम्मत और लगन से कल्पना साकार होती है ।
15.) Good Luck कठोर परिश्रम और तैयारी का नतीजा है ।
16.) कड़ी मेहनत से हम हमारा भाग्य बदल सकते है ।
17.) हम सफलता (Success) से केवल उतना ही दूर है, जितना की हम कड़ी मेहनत (Hard Work) से दूर है ।
18.) Success रात भर में नहीं मिलती, उसके लिए आवश्यकता है कठोर परिश्रम (Hard Work) और निरंतरता (Consistency) की, तो इसके लिए धैर्य रखे ।
19.) कठोर परिश्रम सफलता की गारंटी नहीं है, लेकिन इसके बिना सफल होने का एक भी Chance नहीं है ।
20.) आत्मविश्वास (Self-Confidance) और कठोर परिश्रम (Hard Work) विफलता नाम के रोग को मारने के लिए सर्वश्रेष्ठ दवा हैं । यह आपको एक सफल व्यक्ति बना देंगे ।
21.) मैं बहाने में विश्वास नहीं करता । मैं कड़ी मेहनत में विश्वास करता हूँ ।
22.) कड़ी मेहनत का फल हमेशा मधुर होता है ।आपको यह Hard Work Quotes in Hindi कैसे लगे वो आप हमें Comment के माध्यम से ज़रूर – ज़रूर बताइयेगा ।

 Thank You

No comments:

Post a Comment