Learn and Teach

Breaking

Sunday, 23 April 2017

Motivational stories in Hindi

Hi friends my name is Haidar Ali.  ज्ञान की दुनिया Education in Hindi  पर आपका स्वागत है।
Education in Hindi  के सभी पाठकों को  हार्दिक शुभकामनाएँ।
दोस्तों Education in Hindi को मुख्य रूप से students के लिए बनाया गया है, फिर भी यह अन्य लोगों के लिए भी उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
आइए देखते हैं कि इस blog पर किस प्रकार की जानकारियाँ आप प्राप्त कर सकते हैं-
1-
Free EBooks in Hindi
जी हाँ  blog पर आप free Hindi eBooks प्राप्त कर सकते हैं। FREE एक ऐसा word है जिसे प्रत्येक व्यक्ति पसंद करता है और सभी Students चाहते हैं कि उन्हें free eBooks प्राप्त हो। इसलिए हमारा यह प्रयास है कि हम छात्रों को free में eBooks उपलब्ध कराएँ।
2-
Study tips, Exam tips in Hindi
इस blog पर Study और exam preparation से सम्बन्धित जानकारियाँ हिन्दी में प्रकाशित की जाएंगी ।
3-
Practice Sets/Example paper in Hindi
शायद आप जानते ही होंगे कि "Practice makes a man perfect" इसलिए हम इस blog पर practice sets और Example paper Hindi में प्रकाशित करेंगे।
4-
Success Stores in Hindi
Success stories सभी को motivate करती हैं और मुख्य रूप से Students को इस तरह की Stories की बहुत जरुरत होती है अतः हम इस blog पर motivational stories Hindi में प्रकाशित करेंगे।
5-
Biography of Great People in the World
इस blog पर कुछ महान व्यक्तियों की जीवनी प्रकाशित की जाएगी जिससे आप यह जानें की success के लिए किस प्रकार से मेहनत करने की जरूरत पड़ती है।
6-
Job Info in Hindi
लगभग प्रत्येक Student यह चाहता है कि उसे मनपसंद नौकरी मिले। इसलिए हम इस blog पर सप्ताह में एक बार job information Hindi में दिया जाएगा।
7-
Health tips in Hindi
शायद आप यह जानते ही होंगे कि "स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है।"
और आप यह भी जानते होंगे कि बिना स्वास्थ्य के हम कोई भी कार्य कर नहीं सकते हैं। इसलिए हम इस blog पर कुछ साधारण Hindi health tips प्रकाशित करेंगे।
इसके अलावा भी बहुत सारी जानकारियाँ इस blog पर प्रकाशित की जाएंगी। बस आप इस blog से जुड़े रहिए और अन्य लोगों को भी जोडने का प्रयास करें जिससे उन्हें भी लाभ प्राप्त हो।
अगर यह post आपको पसंद आयी हो, तो इसे Social Media पर share करना न भूलें और किसी भी प्रकार के सुझाव या सवाल के लिए comment जरूर करें। Thanks!









No comments:

Post a Comment