Learn and Teach

Breaking

Saturday 29 April 2017

तीन चीजे आपको हमेशा सोच – समझ कर खर्च करनी चाहिए !

 Teen Cheeje Apko Hamesha Soch – Samjh kar kharch karanIe chahiye !

Hello Friends ! Education in Hindi . ब्लॉग  पर आपका स्वागत है. ऊपर Heading पढ़कर आप थोड़ा बहुत तो समझ ही गये होंगे की हमारी आज की यह पोस्ट किस टॉपिक पर है. हममे से अधिकांश लोग इस दुनिया में ऐसे है जो अपना कुछ न कुछ हर समय फ़ालतू में बर्बाद करते रहते है. कोई अपनी दोस्ती के नाम पर पैसा बर्बाद करता है तो कोई अपना कीमती समय फ़ालतू के गप्पे मारकर बर्बाद कर देता है.
कोई अपनी सेहत को बुरी आदतों में बर्बाद कर देता है तो कोई अपनी बुद्धि का उपयोग सही ढंग से नहीं कर पाता. मतलब Most Of People जाने – अनजाने हर समय अपना कुछ न कुछ फ़ालतू में खर्च करते रहते है. आप अपनी लाइफ में कुछ बड़ा क्यों नहीं कर पाये, यही बड़ा Diffrence है. आपमें और उन लोगो में जो अपनी लाइफ में खुद से पूरी तरह से संतुष्ट है और इस दुनिया की नजर में सफल इंसान. एक औसत और एक सफल इंसान में बस थोड़ा सा ही अंतर होता है, और यह थोड़ा अंतर एक को सफल बना देता है तो एक को औसत ही बनाये रखता है.
Actualy, जो आदमी अपनी लाइफ में सफल है वह वो नहीं करता जो आप करते है. आप जिन चीजो को बेमतलब में खर्च करते है उन्ही चीजो को एक सफल व्यक्ति सही ढंग से सही दिशा देकर खुद को कामयाब बना देता है. कुछ चीजे है जो आप हर समय अपना बर्बाद करते रहते है और अगर इन्हें आपने थोड़ा ध्यान देकर बदल दी तो आपके जीवन का Standard थोड़ा ऊपर जरुर उठ जायेगा. अगर आपको Kamyab होना है और प्रोडक्टिव इंसान बनना है तो यहाँ हमारे द्वारा बताई गई तीन चीजो को सही ढंग से खर्च करिए और इन्हें खर्च करने से पहले एक बार अच्छी तरह से अवश्य सोचिये.



तीन चीजे
अपने पैसो को :
आप अपनी लाइफ की किसी भी स्टेज पर आखिर क्यों न हो.. पर क्या आप अपने Paiso के लेन – देन पर नजर रखते हो या भावनाओ में बहकर अपना पैसा बर्बाद करते हो. अधिकांश लोग अपना पैसा फ़ालतू में बर्बाद कर देते है. जी हाँ, यह सच है.. मैं अपने आसपास ऐसे बहुत से लोगो को देखता हूँ जो हर दिन यह करते रहते है और आपने भी जरुर देखे होंगे. अगर नहीं देखे है तो अब से गौर जरुर करना.
मुझे अपनी डेली लाइफ में कई ऐसे लोग दिख जाते है जो अपना पैसा फिजूल में खर्च कर देते है.. जो उनके किसी अच्छी जगह पर काम आ सकता है. मैं यहाँ कुछ छोटे से उदाहरण दे रहा हूँ बाकी आप खुद ही सोचकर कई उदाहरण ढूंढ लेना.. एक स्कूल जाने वाले बच्चे को अगर सुबह अपने पेरेंट्स से 20 रूपये उसके खर्च के लिए मिलते है तो वह बच्चा उन पैसो को खर्च कर देता है. वह चाहता तो 10 रूपये खाकर 20 जमा भी कर सकता था या फिर अपने बचाए पैसो से कुछ अपने लिए अच्छी चीज ला सकता है.
कॉलेज लाइफ वाले स्टूडेंट्स हो या फिर 20 Age की उम्र के लडके. वह अपने पैसो को बस उड़ाते रहते है.. अधिकतर अपने पैसो को गुटका, पान – मसाला, सिगरेट पीने में उड़ा देते है.. वह आखिर कर क्या रहे है.. ऐसे लडको का पैसा तो वैस्ट जाता ही है साथ में वे अपनी सेहत से भी खिलवाड़ करते है.. तो ऐसे लडको को जरुर सोचना चाहिए.
मैरिड लाइफ वाला व्यक्ति अधिकतर अपने पैसो को अपनी दोस्तों में, अपनी झूठी शान के लिए बर्बाद कर देते है. क्या यह सही है.. कोई दारू का गुलाम है तो कोई अय्याशियों में अपना पैसा बर्बाद कर देते है.. थोड़ा अपना विवेक लगाओ.. ऐसा करके आप अपनी लाइफ के साथ ही खेल रहे हो.
पैसा इस दुनिया में जीने के लिए बहुत ही कीमती है. अगर इस दुनिया में आपको खुशहाली से जीना है तो आपके पास पैसा होना ही चहिये. अगर नहीं है तो यह दुनिया आपको कंगाल बना देगी और कब आपकी ज़िन्दगी खत्म हो जाएगी. आपको पता भी नहीं चलेगा. आप अपने पैसो को सही ढंग से खर्च करिए.. फ़ालतू के कामो में इसे बर्बाद मत कीजिये.
हम सुबह से लेकर शाम तक काम करते है.. किसलिए ? पैसा कमाने के लिए, तो फिर इसे बर्बाद क्यों करते है.. पैसो के मामले में कभी भी अपने मन से मत चलिए, जहाँ पर भी पैसो की बात आती है वहां पर अपनी बुद्धि को आगे ले आये और अपनी बुद्धि से फैसले आपको लेने चाहिए. इसलिए थोड़ा Smart बनिए और खुद को बाहरी दिखावे से दूर रखकर अपने फ़ालतू के खर्च में होने वाले पैसो को बचत करना शुरू कर दीजिये.


अपने कीमती समय को :
पैसे बचाने वाले फिर भी बहुत लोग मिल जाते है पर अपने Time को गप्पे मारकर बर्बाद करने वालो की कमी नहीं है.. अपना कीमती समय फिजूल में खर्च करने वालो को यह पता ही नहीं होता की वे एक दिन में अपना कितने घंटे बस बाते करके बर्बाद कर देते है.
मैं यह नहीं कहता की आपको दुसरे लोगो से बातें नहीं करनी चहिये.. करो.. पर काम की बात करो.. अगर आप अपने काम के सिलसिले में अपना पूरा दिन भी लगा देते हो तो उसमे कोई बुराई नहीं है. लेकिन वहां पर बुराई है जहाँ पर आप अपना आधा घंटा भी फ़ालतू के गप्पो में बर्बाद कर देते हो. टीवी देखना, बेमतलब कही पर चले जाना, अपने कई घंटे facebook व इंटरनेट पर बर्बाद कर देना.. यह टाइम की बर्बादी ही तो है.
समय बहुत कीमती है.. यह समय ही है जो एक इंसान को सफल तो एक को असफल बना देता है. इस दुनिया में हर इंसान को 24 घंटे ही मिलते है एक दिन में. पर जो इंसान इन 24 घंटो का बेहतर इस्तेमाल करता है वह सफलता की तरफ बढ़ता चला जाता है वही जो 24 घन्टे अपना बर्बाद कर देता है.. उसकी लाइफ वही की वही रह जाती है जहाँ 1 हफ्ते पहले थी. थोड़ा अपना दिमाग लगाओ.. अपने समय को सही ढंग से Use करो. सही जगह पर उसका उपयोग करो.
अपने उन चीजो की ओर ध्यान दे जहाँ पर आपका समय फिजूल में बर्बाद होता है. जो भी आप करते है वहां पर अपना आप कीमती समय लगाते हो. इसलिए उन्ही कामो में अपना समय लगाओ जहाँ पर आपका समय लगाना जरुरी है. बाकी के बचे हुए टाइम को अपने Goal को पाने में, अपने सपनो को पूरा करने में इस्तेमाल करे. तभी आप कामयाबी की तरफ तेजी से बढ़ पाओगे.



अपनी अनमोल बुद्धि व ताकत को :
आप अपना पैसा बचाना भी सीख गये और आप अपना समय भी बर्बाद नहीं करते. इसके बावजूद भी अगर आप अपनी बॉडी और बुद्धि का सही इस्तेमाल नहीं करते तो भी आप अपनी कीमती चीजे फिजूलखर्च कर रहे हो. अपने शरीर को और अपनी बुद्धि को सही दिशा दिखाकर सही काम करवाना भी बहुत जरुरी है. आप अपने मस्तिष्क की power जानते ही होंगे.. यह बहुत ही बड़ी power है. बस जरुरी है की इसका इस्तेमाल सही ढंग से हो.
बुद्धि के द्वारा आप कुछ भी कर सकते हो. ऐसे बहुत से महान लोग हुए है जिन्होंने अपनी बुद्धि से नामुमकिन चीजो को भी आसान कर दिखाया तो आप अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करना सीख ले. अधिकतर लोग अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करना जानते ही नही है. वे बस.. किसी काम को करते समय लगे रहते है और उस काम को आसानी से करने के लिए अपनी Inteligence का Use नहीं करते. अपने दिमाग को गलत चीजे सीखने में मत लगाये बल्कि इसे कुछ अच्छा और बेहतर सीखने के लिए इस्तेमाल करे.
दूसरी बात है, आपकी शारारिक ताकत की.. क्या आप अपनी बॉडी को सही जगह पर इस्तेमाल करते हो. शायद नहीं ! अधिकांश लोग अपनी बुरी आदतों में खोये रहते है. अपनी ताकत को वे सही मार्ग में use नहीं करते. अगर करना सीख गये तो बहुत बड़ा कर सकते है. आप कोई काम करते हो, बिजनेस करते हो या Sportsman हो या कुछ भी नहीं करते हो.
जो भी है पर अपनी ताकत का इस्तेमाल कभी भी गलत चीजो में न करे बल्कि सही चीजो के लिए अपनी पॉवर को use करे. खुद को हमेशा Strong बनाने के लिए लगे रहे. इसलिए अपने दिमाग और ताकत को सही दिशा में इस्तेमाल करे और अपनी लाइफ कुछ बड़ा करने की सोचे



दोस्तों, तो यह तीन चीजे थी जिन्हें आपको हमेशा सोच – समझ कर खर्च करना चाहिए. एक सफल इंसान और एक सामान्य इंसान जब पैदा होते है तब वे दोनों एक जैसे ही होते है. उनमे कोई खास Diffrence नहीं होता है. लेकिन जब वे बड़े होते जाते है तो उनके Attitude व Thinking में बहुत बड़ा Diffrence आ जाता है.
सफल इंसान खुद को सही चीजो में लगाये रखता है तो सामान्य इंसान कुछ भी बेहतर करने से पीछे हटता है. उन दोनों की आदतों में बड़ा अंतर होता है. इसलिए आप यहाँ बताई गई बातो को अपनाये और खुद को एक बेहतर जीवन जीने व कामयाब बनने के लिए आगे बढ़ाते रहे.
All The Best ! 🙂 
निवेदन- आपको Three Things you should Always Thinking In Hindi – Teen Cheeje Apko Hamesha Soch – Samjh kar kharch karani chahiye / तीन चीजे आपको हमेशा सोच – समझ कर खर्च करनी चाहिए ! Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.

No comments:

Post a Comment